जब भी कभी क़दम बढ़ाओ
तो उसे रोको मत
जब भी कभी मुस्कुराओ
तो रोना मत
जब भी कभी मिलो
तो बिछड़ना मत
जब भी कभी हाथ बढ़ाओ
तो पीछे हटना मत
जब भी कभी पुकारो
तो ख़ामोश होना मत
जब भी कभी कुछ न समझो
तो परेशान होना मत
जब भी कभी किसी को पाओ
तो उसे खोना मत
जब भी कभी नई सुबह हो
तो अंधेरा करना मत
जब भी कभी ज़िन्दगी शुरू हो
तो उसे ख़त्म करना मत
जब भी कभी आज को देखो
तो कल की फ़िक्र करना मत
जब भी कभी अकेले पड़ जाओ
तो कमज़ोर पड़ना मत
जब भी कभी ख़ुद को समझो
तो दूसरों को ठुकराना मत
जब भी कभी ऐसा हो तो…।।
Happy Diwali 😀
LikeLiked by 1 person
Happy diwali
LikeLiked by 1 person
Stay blessed dear 🤗
LikeLiked by 1 person
Thank you
LikeLiked by 1 person
💐💐🍫🍫🍫🍺🍺
LikeLike