अपने धाम लौटे राम
सजे गाम पुकारे राम
जय श्री राम!
जय श्री राम!
राम जियें धर्म जिये
ऐसे कितने वचन हुए
राम लौटे लक्ष्मण लौटे
सिया आईं उर्मिला मुस्काई
मिली बहनें मिले भाई
ये देख नगरी-मैया प्रफुल्लाईं
गुरु भी ख़ूब गर्वित हुए
आशीष भी खुशी से दिए
और हनुमान-अंगद-भीभीषण आए
संग सुग्रीव-जामवंत-नल-नील हर्षाए
देखो!देखो!
दुल्हन की तरह सजाई अयोध्या
आगमन पर सारा जहाँ जगमगाया
दिये जले रंगोली बनी
धूमधाम से दिवाली मनी।
Happy Diwali 🤗🤗
दिवाली की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएँ🙏🙏
Happy Diwali 🏵
LikeLiked by 1 person
Same to you 😊
LikeLike